खबर छत्तीसगढ़ 29
शांति समिति की बैठक
लोकेशन – सूरजपुर
दिनांक – 20/12/2024
जिले में आने वाले क्रिसमस पर्व को देखते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई,,दरअसल सूरजपुर जिले में बिते कुछ माह में चंगाई सभा के आयोजन और इस सभा को लेकर लोगों में बन रहें वातावरण को लेकर विवाद की बातें सामने आती रहती है,,इन सब बातों को लेकर समाज में बन रहें तनाव को ध्यान में रखते हुए सूरजपुर एसडीएम ने सर्व समाज की बैठक की जहां आने वाले दिनों में क्रिसमस का पर्व मनाया जाना है उसको लेकर माहौल खराब न हो जिसके लिए सभी को समझाइश दी गई और लोगों से अपील की गई,,
बाइट – शिवानी जायसवाल,, एसडीएम सूरजपुर
