IMG_20241215_18280992.jpeg

एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल के नारे के साथ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल कहना है कांग्रेस का,,और इसी नारे के साथ कांग्रेस ने अग्रसेन चौक में धरना प्रदर्शन किया,,वही इस प्रदर्शन में कांग्रेस की छात्र संगठन एन एस यू आइ भी शामिल रही,,जहां उन्होंने कहा कि साय सरकार में भ्रष्टाचार साय साय हो रहा है,,आमजन का हाल बेहाल हो गया है,, बेरोजगारी चरम पर है,,जहां 3100 सौ रुपए समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की बात घोषणा पत्र में कहीं गई थी उसमें भी किसानों के साथ छलावा किया है,,वही किसानों से हमाली का पैसा वसूल किया जा रहा है, बरदाने की कमी और तौल में भी अधिक धान की खरीद किसानों से कि जा रही है,,यह सरकार एक मुश्त राशि किसानों को न देकर उनके साथ धोखा किया है,,कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार एक साल बेमिसाल की उपलब्धि किस आधार पर गिना रही है,,जबकि पुरे प्रदेश में हत्या,, डकैती, चोरी,बलात्कार,दंगा जैसे कई घटनाएं घट चुकी है जिसको रोकने में साय सरकार नाकाम ही रही है,,जहां इस सरकार में कलेक्ट्रेट को आग लगा दिया गया,,लेकिन यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है,, सरकार ने चुनावी वादे किए थे जनता को बहला कर वोट लिया था उसका नतीजा सामने है,,साथ ही सरकार ने हसदेव जंगल को कटवाकर पूरे मानव जाति पर प्रहार किया है,,जहां पूर्व विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के संबंध में पुछे गए सवाल पर कहा कि वह अपने घर को नहीं संभाल पा रही है जहां उनके परिवार के लोग हंगामा करते हैं,,वही प्रदेश में चल रहे निमार्ण कार्य आज ठप्प पड़े हुए हैं कारण यह है कि भुगतान नहीं हो पा रहा है,,जहां कांग्रेस ने आज के कार्यक्रम में भाजपा सरकार के उपर कई गंभीर आरोप लगाए और डबल इंजन सरकार को जमकर कोसा,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *