IMG_20241214_20181071.jpeg

नगर पंचायत शिवनंदनपुर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

शिवनंदनपुर को ग्राम पंचायत से नगरपंचायत बनाने के बाद विकास कार्य ठप्प पड़े को लेकर प्रमुखता से खबर को दिखाया था,, जिसके बाद राज्य शासन व जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आज नगर पंचायत शिवनंदनपुर की समिति गठित कर अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया,,वही बिश्रामपुर सीएमओ को प्रभारी सीएमओ बनाया गया,,जहां कृष्ण कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष,श्याम साहु को उपाध्यक्ष व शुशील तिवारी को प्रभारी सीएमओ बनाया गया है,,जहां इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे,,वही लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि कुछ माह पूर्व जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने शिवनंदनपुर को नगरपंचायत बनाने की घोषणा की थी,जिस पर अमल करते हुए आज यह घोषणा पुरी हुई है,जहां मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत बनने से विकास कार्यों में तेजी आएगी साथ ही उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जल्द लागू करने के लिए निर्देशित किया,,वही ग्राम पंचायत के कुछ सदस्यों के द्वारा इस शपथग्रहण का विरोध किए जाने की बात को लेकर मंत्री ने कहा कि विरोध क्या है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन जो हुआ है अच्छा हुआ है,, जहां इस शपथग्रहण समारोह में एसडीएम सूरजपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई,,वही एसडीएम से ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के विरोध को लेकर पुछे गए सवाल पर कहा कि जो भी फैसला किया गया है वह राज्य शासन के नियमानुसार व निर्देशानुसार किया गया है,, बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि खबर दिखाएं जाने के बाद तो गठन कर दिया गया है लेकिन रूके हुए विकास कार्य कब तक सुचारू रूप से चल पायेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *