स्लग- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही परिजनों का आरोप,,टीका लगाए जाने के बाद ढाई माह के बच्चे की मौत,,


स्लग- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही परिजनों का आरोप,,टीका लगाए जाने के बाद ढाई माह के बच्चे की मौत,,
*सूरजपुर* में ढाई माह के बच्चे की मौत पर परिजनो ने स्वास्थ्य अमले पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज कराए हैं,, जहा परिजनो का आरोप है कि बच्चे की मौत टिका लगने के कारण हुई है,,, दरअसल रामानुजनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में ढाई माह के बच्चे को शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के लिए परिजन ले गए थे,, जहा स्वास्थ्य अमले के द्वारा टीका लगाने के दूसरे दिन बच्चे की तबियत बिगड़ गई ,, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य अमले को देने के बाद भी गंभीरता नहीं दिखा गया और आज सुबह बच्चे की मौत हो गई,, जिसके बाद परिजनो ने पुलिस थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग किए है,, वही बीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा वही टीकाकरण से मौत पर इंकार करते नजर आई,, फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है,,
वन टू वन मृतक बच्चे के माता पिता के साथ
बाइट -1- शीतल,, मृत बच्चे की मां (शाल ओढ़े हुए)
बाइट -2- धनेश,,मृत बच्चे का पिता (फुल टी शर्ट,, गुलाबी)
बाइट – 3- कंवल साय,,मृत बच्चे के नाना (जैकेट पहने)
बाइट -4- राजकुमार राजवाड़े,, प्रभारी डाक्टर परशुरामपुर (काला कत्था स्वेटर)
बाइट -5- प्रियंका शर्मा,,बीएमओ रामानुजनगर(चश्मा लगाए)
बाइट — राजेंद्र साहू,, प्रभारी थाना रामानुजनगर
