राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त पंडो जनजातीय समाज को शिक्षा से जोड़ने चलाया जा रहा अभियान, विभिन्न कार्यशाला का आयोजन।
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर क्षेत्र के पंडो जनजातीय गांवो में शिक्षा के लिए NIOS के माध्यम से किया जा रहा जागरूक रविवार को महामहिम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पण्डो जनजाति के शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति एवं परंपरा के उत्थान हेतु कार्यशील सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले की होली टेम्पल शिक्षण समिति देवनगर के अध्यक्ष संजय कुमार दास, समिति द्वारा संचालित विद्यालय होली टेम्पल हॉयर सेकण्डरी स्कूल देवनगर के समस्त स्टॉफ प्रेमनगर विधानसभा के खेखरानाला, ग्राम पंचायत-महोरा, जनपद पंचायत-प्रेमनगर, जिला-सूरजपुर पहुँच कर पण्डो जनजाति के जनमानस को उनके बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा की महत्ता से अवगत कराया गया। साथ ही राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संगठन NIOS के माध्यम से कक्षा 10 एवं 12 की शिक्षा हेतु समिति निरंतर प्रयासरत् है। ज्ञात हो कि समिति लगातार सरगुजांचल के पढ़ाई छोड़ चुके या पढ़ाई से दूर हो चुके जनमानस, जो 14-45 वर्ष के हैं उनके शिक्षा के लिए लगातार कई वर्षों से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में सरगुजा संभागायुक्त जी०आर०चुरेंद्र एवं जिला प्रशासन सूरजपुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह पुनीत कार्य संभव हो पा रहा है
प्रेमनगर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत् महोरा ग्राम पंचायत के सरपंच महाबली पण्डो ने अपने पंचायत के आदिवासी एवं पण्डो जनजाति के लोगों को शिक्षा से पुनः जोड़ने हेतु राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संगठन NIOS के माध्यम से कक्षा 10 एवं 12 की शिक्षा के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने में सहयोग किया। समाजसेवी समिति के सदस्यों के द्वारा जनमानस के स्वास्थ्य, सड़क, वन संबंधी समस्याओं को सुन कर उनके समाधान में अग्रणी भूमिका निभाने का आश्वासन दिया। समिति के अध्यक्ष संजय कुमार दास के साथ उनके सहयोगी सुनील कुमार साहू, मो०इकबाल,आसमा खातुन,दीपिका लकड़ा, रोशनी, कु०प्रीति बग्गा, कु०आसीमा मिंज, कु० स गुफ्ता शाहीन, कु०रिया पासवान से इस अवसर पर स्थानीय बसाहटों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पण्डो जनजाति की लुप्त होती पारंपरिक कर्मा नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों ने उसके संरक्षण हेतु उपाय करने की मंशा रखी जिस पर अध्यक्ष दास जी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।