विमला राजवाड़े को कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष पद का दिलाया गया शपथ जरही*
*सूरजपुर/जरही:–* नगर पंचायत जरही में नए नगर पंचायत कार्यवाहक अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें आमजन सहित नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित हुए।
*बीजू दाशन के निधन के बाद खाली हुआ था अध्यक्ष पद*
गौरतलब है कि नगर पंचायत जरही के नपं अध्यक्ष बीजू दासन के मृत्यु उपरांत शासन द्वारा कार्य वाहक अध्यक्ष के रूप में श्रीमती विमला राजवाड़े को नियुक्त किया गया है विमला राजवाड़े नगर पंचायत जरही की वार्ड क्रमांक 13 की भारतीय जनता पार्टी से पार्षद चुनी गई थीं जिन्हें अब नगर पंचायत जरही का कार्यवाहक अध्यक्ष बना कर नपं अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
*शासन के द्वारा विमला राजवाड़े को कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर किया गया नियुक्त*
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विमला राजवाड़े को नपं अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिनका आज शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत जरही कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ प्रतापपुर क्षेत्र की एसडीएम ललिता भगत द्वारा कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाई गई।आगामी नगरीय निकाय चुनाव तक श्रीमती विमला राजवाड़े नगर पंचायत अध्यक्ष जरही का कार्यभार संभालेंगी।
*अध्यक्ष पद का शपथ लेने से समर्थकों में उत्साह*
इस दौरान श्रीमती विमला राजवाड़े के समर्थकों में उत्साह व्याप्त रहा वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी हर्ष का माहौल है।
*शपथ ग्रहण समारोह से अधिकांश भाजपा नेताओं ने क्यों बनाई दूरी*
नगर पंचायत जरही के नव नियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह से जरही के अधिकांश सक्रिय नेताओं ने बनाई दूरी जहां लंबे वक्त से भाजपा में जुड़ कर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है जिनमें कई नेता पार्टी में पदाधिकारी और वरिष्ठ है जिन्होंने शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बना कर रखी।
नए नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर पंचायत सीएमओ शशांक दुबे, देवेंद्र पटेल, अभिषेक जयसवाल, अनूज सिन्हा, राजकुमार गुप्ता, समय लाल मिश्रा, तेज़ बहादुर सिंह, दीपक मिश्रा, देवा राजवाड़े, रविंद्र जयसवाल, दिवाकर सिंह, विवेक सिंह, मुकेश सिंह, राकेश शुक्ला, प्रेम साहू, राकेश श्रीवास्तव, विकेश जायसवाल, शशी सिंह, हीरा गोयल, आई डी तिवारी, सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।