प्रधान आरक्षक बनने पर चौकी प्रभारी ने किया सम्मान…

0
WhatsApp Image 2024-11-17 at 7.12.49 PM

सूरजपुर / दतिमा मोड़ – विगत दिनों सूरजपुर जिले के 17 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने …वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक IPS प्रशांत कुमार ठाकुर ने सभी को फीता लगाकर पदोन्नति दी …..

इसी तारतम्य में सूरजपुर जिले के करंजी चौकी में पदस्थ तीन आरक्षक पदोन्नति के बाद प्रधान आरक्षक बने..जिसके पश्चात चौकी प्रभारी करंजी अरुण गुप्ता ने प्रधान आरक्षक दीपक सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह परमार, व लालमन राजवाड़े को वर्दी कपड़ा व साल श्रीफल देकर सम्मानित किया…व आगामी जिम्मेदारियो के लिए शुभकामनाएं दी….इस दौरान प्रधान आरक्षक हरविंदर सिंह, राजकुमार सिंह, जेपी कुजूर, आरक्षक जितेंद्र सिंह , दीपक किस्पोट्टा उपस्थित थे…

विदित हो कि करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से अच्छे सामंजस्य के साथ साथ चौकी क्षेत्र में अच्छे पुलिसिंग के लिए भी जाना जाता है …प्रभारी बनने के बाद से ही निष्पक्ष कार्यवाही,क्षेत्र में अपराध पर लगाम व ग्रामीणो के बीच बेहतर सामंजस्य बनने से पुलिस की पहले से बेहतर पहचान सामने आई है…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *