IMG-20251116-WA0014.jpg

सूरजपुर वार्ड क्रमांक,2 और 4 में नाली निर्माण के कई माह बाद भी नहीं ढंका गया स्लैब मोहल्लेवासी त्रस्त नगरपालिका मस्त,



सूरजपुर के वार्ड क्र. 2 और 4 में लगभग 3 माह से नाली निर्माण कार्य हुआ और साथ ही नाली को ढकने के लिए स्लैब भी बनाया गया था, लेकिन आज तक लगभग 200. मीटर से जादा नाली के ऊपर स्लैब नहीं लगाया गया, वार्ड वासियों का कहना है जब भी हम कहते हैं इस नाली को ढक कर कंप्लीट करें तो कहा जाता है लेबर नहीं, धान लगाने में व्यस्त हैं और अब कटाई में व्यस्त हैं, कुछ इसी तरह टाल दिया जाता है तीन माह से ऊपर हो गया स्लैब का उपयोग अभी तक नहीं हुआ है, साथ ही वार्ड के लोग का कहना है नगर पालिका भुगतान के कामों पर जोर दिया जाता है,, दुर्घटना या अनहोनी से कोई लेना देना नहीं है,,
नाली का काम लोगों के निकास और सुविधाओं के लिए बनाया जाता है न कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए, सड़क से लगा हुआ नाली बना है गाड़ियों, बच्चों सभी का आना जाना लगा रहता है, इस तरह नजरंदाज करना किसी दुर्घटना को दावत देने जैसा है?
विश्वसनीय सूत्रों का कहना है– नाली और स्लैब निमार्ण में गुणवत्ताहीन कार्य हुआ है, नाली को ढकने के लिए स्लैब निर्माण में शटरिंग प्लेट की जगह बांस के टुकड़ों और सीमेंट की बोरी का इस्तेमाल किया गया है, जो लम्बे समय तक टिक नहीं मुश्किल है, साथ ही नगर पालिका बिल भुगतान से लेकर कमीशन पर जोर दिया जारहा है, काम चाहे जैसा हो पूरा या अधूरा, कोई उत्तरदायित्व नहीं….

सवाल–
गुणवत्ताहीन स्लैब निमार्ण हुआ है तो जिम्मेदार कौन?
क्या नगर पालिका बिल भुगतान के सिवाय कुछ नहीं देख रहे, काम जैसा भी हो पूरा या अधूरा?
नगर पालिका के अधिकारी और जिन्हें जनता ने चुन कर गद्दी पर बैठाया है क्या उनकी दायित्व नहीं?.. या यूं कहें कि किसी प्रकार का रोग, गंदगी, दुर्घटना का इंतजार कर रहे?…
अब देखना है कि उत्तरदायित्व द्वारा नाली को स्लैब से कब ढकवाया जाता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *