खबर छत्तीसगढ़ 29
माध्यमिक शाला चिटकाहीपारा कोट में बालदिवस के अवसर पर न्योता भोज

बालदिवस के अवसर पर माध्यमिक/प्राथमिक शाला चिटकाहीपारा कोट संकुल कोट विकास खण्ड रामानुजनगर जिला सूरजपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया। इसके पश्चात पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष धनी राम सिंह एवं पंच हीरालाल सिंह, बिहारी लाल सिंह शामिल हुए संस्था प्रमुख सुरेंद्र राजवाड़े के द्वारा बालदिवस कि जानकारी दिया गया एवं अन्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा गीत,कविता,कहानी के माध्यम से शुभकामना संदेश दिया गया । शासन के निर्देशानुसार बाल मेला एवं FLN मेला का आयोजन किया गया। बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को टाॅफी वितरण एवं न्यौता भोज कराया गया जिसमें बच्चे भोजन मंत्र कर भोजन प्रारम्भ किये ,इस अवसर पर बच्चों ने कई अवधारणाओं पर आधारित शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल हुए एवं बच्चों के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया । जिसमें कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन देवचंद सिंह के द्वारा किया गया। प्रधान पाठक मा. शा. चिटकाहीपारा कोट सुरेंद्र राजवाड़े , फुल सिंह प्रधानपाठक, देवचंद सिंह शिक्षक,केशरी राजवाड़े शिक्षक , लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर सहायकशिक्षक, शालिनी साहू सहायक शिक्षक, रोहित कुमार साहू शिक्षक मा.शा. पंपापुर जशलाल सोनवानी प्रधान पाठक प्रा.शा. पंपापुर, निर्मल प्रसाद प्रधानपाठक प्रा. शा. उरांव पारा कोट, नंद लाल सहायक शिक्षक प्रा. शा. भदरा पारा पंपापुर, सुमन नामदेव सहायक शिक्षक प्रा. शा. उरांव पारा कोट इत्यादि लोग शामिल हुए।
