IMG_20251114_22151506.jpeg

बाल दिवस के अवसर पर कृष्ण कुमार ध्रुव ने की जरूरतमंद छात्रों की मदद

प्रा. शाला भगवानपारा में किया शैक्षिक सामग्री वितरण

सूरजपुर/ प्रेमनगर:- 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर देश भर के विद्यालय में छात्रों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित की जाती है। सभी विद्यालयों में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। इसी अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया के व्याख्याता व स्काउट रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव ने भगवानपारा संकुल केंद्र कोटेया के जरूरत मंद छात्रों को शैक्षिक सामग्री वितरण किया।
ज्ञात हो कि ग्रामीण परिवेश में आज भी ऐसे आवश्यकता वाले छात्र है जिनको शैक्षिक सामग्रियों की आवश्यकता है ऐसे छात्रों को अगर किसी के द्वारा थोड़ा सा भी सहयोग हो जाता है तो छात्र प्रेरित होते है और पढ़ाई में रुचि लेते है। प्राथमिक शाला भगवानपारा के प्रधान पाठक रघुवीर सिंह ने बताया की ध्रुव सर ने दरियादिली का परिचय देते हुए ख़ुद आगे आए और हमारे विद्यालय आकर सभी छात्र छात्राओं को आवश्यक शैक्षिक सामग्री कॉपी, पेन वितरण किया। सभी बच्चे कॉपी, पेन पाकर बहुत खुश हुए और ध्रुव सर को इसके लिए धन्यवाद दिए। व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया ग्रामीण परिवेश में मैंने देखा की अधिकांश छात्र पढ़ना लिखना चाहते तो है लेकिन उनके पास पढ़ाई के लिए आवश्यक चीजें कॉपी, पेन की कमी रहती है जिसके वजह से उनके आगे बढ़ने में कठिनाई आती है इसको देखते हुए मैंने सोचा जरूरतमंद छात्रों की कुछ समस्याओं को दूर कर उनको आगे बढ़ाने में सहयोग करूँगा और आगे भी ऐसे छात्रों की मदद करता रहूँगा। उपस्थित कोटेया संकुल समन्वयक शांतनु पाण्डेय ने बताया ध्रुव सर छात्रों की मदद के लिए स्वयं से आगे आते है और जहाँ छात्रों को आवश्यकता होती है वहाँ पहुंचकर उनको शैक्षिक सामग्री प्रदान करते है। ध्रुव सर का कार्य बहुत सराहनीय है की उन्होंने ऐसे छात्रों की मदद कर रहे है जिनको शैक्षिक सामग्री की बहुत जरूरत होती है। उपस्थित छात्रावास अधीक्षक रामचरण साहू ने बताया जरूरत मंद छात्रों को मदद करना नेक कार्य है ध्रुव सर ने ऐसे कार्य कर दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। उपस्थित मा. शाला महोरा प्रधान पाठक टी. आर. सिंह ने बताया ध्रुव सर के जरुरतमंद छात्रों को ऐसे शैक्षिक सामग्री प्रदान करना सराहनीय कार्य है। किसी छात्र की आवश्यक कमियों को दूर कर उनके चेहरे में मुस्कान लाना बहुत बड़ा कार्य है। ध्रुव सर निःस्वार्थ भाव से ये कार्य कर रहे है जो सराहनीय है। इस दौरान संकुल समन्वयक शांतनु पांडेय, छात्रावास अधीक्षक रामचरण साहू, मा. शाला महोरा प्रधान पाठक टी. आर. सिंह, विद्यालय के सहायिका और छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *