IMG-20251110-WA0008.jpg

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जन्मदिन पर किया हवन-पूजन, बच्चों संग बिताए आनंदभरे पल, जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर जताया स्नेह

रायपुर/ सुरजपुर, 10 नवम्बर 2025।
अपने जन्मदिन जैसे विशेष अवसर को सामाजिक सेवा और जनकल्याण को समर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं भटगांव विधानसभा की विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण हेतु प्रार्थना की।

उन्होंने ग्राम पंचायत बीरपुर स्थित अपने निज निवास में गायत्री परिवार के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर समाज के सर्वांगीण कल्याण तथा शांति की कामना की। साथ ही भगवान से प्रदेश की माताओं, बहनों, बच्चों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजन के पश्चात वे बीरपुर के बारह मील स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं। वहाँ भगवान बजरंगबली के चरणों में नमन कर उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुरक्षा के लिए मंगलकामना की।

इस दौरान बिलासपुर से आए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का विश्वास और आशीर्वाद ही उनके कार्यों की सबसे बड़ी शक्ति है।

सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए मंत्री ने ग्राम खडौली के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान के बीच उन्होंने कॉपी, पेंसिल और चॉकलेट वितरित कर स्नेह बरसाया।

इसके उपरांत पंडो समाज द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्री ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया और सभी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

यही नहीं, वे ग्राम पंडो नगर भी पहुंचीं, जहाँ बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए उन्होंने उन्हें अध्ययन सामग्री और चॉकलेट भेंट की। मंत्री ने यहाँ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए।

हर स्थल पर बच्चों, माताओं, बहनों, युवाओं और ग्रामीणों के साथ उनका आत्मीय संवाद, मुस्कुराते चेहरे और स्नेहिल व्यवहार ने कार्यक्रमों को भावनात्मक रूप से विशेष बना दिया।

कार्यक्रमों के दौरान गाँव में उत्साह और हर्ष का वातावरण देखने को मिला। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, परिजन एवं आमजन उपस्थित रहे और मंत्री के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *