IMG-20251109-WA0002.jpg

सूरजपुर पुलिस का साइबर सुरक्षा संवाद अभियान। बनाए लालच से दूरी तो बनी रहेगी साइबर फ्राड से दूरी। साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930 व स्थानीय पुलिस से करें सम्पर्क।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन पर साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत् शुक्रवार, 07 नवम्बर 2025 को सिलफिली महाविद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां साइबर सुरक्षा और ऑनलाईन धोखाधड़ी जोखिमों को कम के टिप्स पुलिस अधिकारियों ने बताए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कई छात्रों द्वारा साइबर अपराध एवं बचाव संबंधी अपने प्रश्नों को रखा जिसका समाधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा किया गया। कई साइबर फ्राड पीड़ितों ने अपने एवं परिजनों के साथ हुए साइबर फ्राड के बारे में जानकारी शेयर किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने कहा कि साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को प्राथमिकता में लेते हुए जिले के शत्-प्रतिशत स्कूलों-कालेजों एवं सभी ग्रामों में साइबर जन जागरूकता के आयोजन हो इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले किसी भी छात्र से आप पूछे कि साइबर अपराध क्या है और उसके बचाव के क्या उपाय है तब आप उनके जवाब सुनकर चौंक जायेंगे आपको पता चलेगा कि पुलिस साइबर अपराध रोकने के लिए कितनी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि लालच से दूरी बनाकर रखेंगे, सतर्कता अपनायेंगे तो साइबर फ्राड़ से दूर रहेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नेट बैकिंग से लेन-देन, सोशल मीडिया के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने और नियमित पासवर्ड अपडेट करने, वाटसएप, टैक्स मैसेज, ईमेल में संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने, अपनी व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन साझा करने से सावधान रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट तुरंत पुलिस से करनी चाहिए। जिले की पुलिस के द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महत्वपूर्ण जानकारियों को समाहित कर ज्ञानवर्धक शॉट विडियों ‘‘सूरजपुर जिला पुलिस’’ के फेसबुक आईडी नियमित अपलोड किया जाता है जिसे देखकर अपने परिचित के लोगों से साझा कर साइबर अपराध को रोकने में सहयोग करने कहा।
जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव एवं सरपंच पहाड़गांव भोला सिंह ने कहा कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि घर का पता, फोन नंबर, और बैंक खाते की जानकारी को ऑनलाइन साझा करने से बचना चाहिए। इस जानकारी का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा आपकी ऑनलाईन साइबर फ्राड के लिए किया जा सकता है। इस दौरान थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *