खबर छत्तीसगढ़ 29
ग्रामीणों का ग़ुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा,,,,लायन आर्डर की स्थिति हो रही बदहाल,,,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,,, ग्रामीण सड़क जाम कर रहे प्रर्दशन
सूरजपुर के जयनगर थाना में ग्रामीणों ने जमकर उग्र प्रदर्शन किया,, जहा पुलिस को बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ना पड़ा,, इस दौरान ग्रामीणों ने थाने में पथराव से लेकर पटाखा फोड़ते और तोड़ फोड़ करते नजर आए,, जिसमें एडिशनल एसपी समेत छह पुलिस कर्मी घायल हो गए,, वही एक ग्रामीण महिला के साथ कुछ लोग भी घायल हुए है,, दरअसल आज जयनगर पुलिस कुंजनगर गांव में जुआ पकड़ने गए हुए थे,, ऐसे में दबिश देने के दौरान एक 22 वर्षीय बाबूलाल नाम का युवक भागते हुए कुएं में गिर गया,, जहा उसकी मौत हो गई,, ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मृतक को कुएं से निकालने के बजाए वहां से चली गई,, ऐसे में देर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच उग्र हो गए,, और जमकर तोड़ फोड़ करने लगे,, वही पुलिस के द्वारा बल प्रयोग कर सभी को भगाया गया,, वही एडिशनल एसपी समेत छह पुलिस कर्मी घायल हो गए,, वही एक ग्रामीण महिला भी घायल हुई है,, ऐसे में सभी का इलाज विश्रामपुर अस्पताल में किया जा रहा,, वही एक एएसआई को अंबिकापुर रेफर किया गया है,,जहां आज की स्थिति की बात की जाए तो ग्रामीण पब्लिक का ग़ुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है और पब्लिक की भीड़ ने एन एच 43 की सड़क जाम कर दिया है,,, वही मांग की जा रही है की जों पांच पुलिसकर्मी गये थे उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही कि जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले,,, जहां इस मांग पर ग्रामीणों का ग़ुस्सा शांत नहीं हो रहा है तो वहीं मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े के समझाइश पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिए जाने पर जहां शव को कुएं से निकालने नहीं दें रहें थे ग्रामीण जों अब तैयार हो गए हैं लेकिन गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और लायन आर्डर की स्थिति बेहाल नजर आ रही है,,,, बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि कब तक मामला शांत होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,,,,
बाइट -1- मृतक के परिजन
बाइट – संतोष महतो,,एडिशनल एसपी सूरजपुर

