खबर छत्तीसगढ़ 29
छत्तीसगढ़.प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की विस्तार हेतु बैठक आहूत की गई,,
सूरजपुर शनिवार को छ.ग.प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई,उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर गहन चर्चा किया गया,साथ ही हाल ही में नव मनोनीत पदाधिकारीयो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया मनोनयन में,छ.ग.प्रदेश लिपिक वर्गीय शा.कर्मचारी संघ जिला शाखा सुरजपुर के जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पद हेतु श्रीमती प्रीति तिग्गा,जिला सचिव श्री वेदप्रकाश मेहता,जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सोनी,जिला उपाध्यक्ष श्री प्रतीक सिन्हा,जिला सह- सचिव श्री अर्जुन सिंह, ओड़गी तहसील के अध्यक्ष पद पर श्री नजीर खान,प्रतापपुर तहसील अध्यक्ष श्री बसन्त पैकरा,तहसील प्रतापपुर सचिव श्री राजीव यादव,प्रेमनगर तहसील अध्यक्ष श्री खिलेंद्र वर्मा,रामानुजनगर तहसील अध्यक्ष श्री राजेश कुमार साहू,ओड़गी तहसील उपाध्यक्ष हेतु श्री एस.के.मिश्रा को पुष्पहार पहनाकर जिला कार्यकारिणी के द्वारा संघ में सक्रियता से कार्य किये जाने हेतु,संघ की सदस्यता विस्तार किये जाने हेतु आग्रह किया…!
*प्रांत स्तरीय लिपिक महासम्मेलन जिला सुरजपुर में कराए जाने को चर्चा हुई तेज…*
नव मनोनीत जिला सचिव श्री मेहता जी ने, बैठक के दौरान प्रांतीय लिपिक महासम्मेलन कराये जाने की चर्चा को पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों को अवगत कराया की जल्द ही जिला सूरजपुर में प्रांतीय लिपिक महासम्मेलन कराए जाने हेतु संघ की ओर से पहल किया जा रहा है, जिसमें हम सभी जिला सूरजपुर के लिपिकों को उक्त कार्यक्रम को सफल बनायें जाने हेतु तन-मन-धन से लगकर जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है..! *छ.ग.प्रदेश लिपिक संघ के बैनर तले जिला स्तरीय छोटे-बड़े समस्याओं का जिला स्तर पर हो रहा समाधान..*
उपस्थित ब्लॉक एवं जिला के कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा यह बात चर्चा में लाई गई की, गत महीने में छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ बड़े ही सक्रियता के साथ जिला सूरजपुर में आम लिपिक सदस्यों की छोटी-बड़ी परेशानियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण कराए जाने में सफल रहा है, भविष्य में भी समयमान वेतनमान,परीक्षा अवधि ,पदोन्नति जैसे अन्य प्रकरणों को जल्द से जल्द विभागीय अधिकारियों से बैठकर प्रत्येक विभाग के समस्याओं को निराकरण कराए जाने हेतु जिला कार्यकारिणी प्रतिबद्ध रहेगा!
फेडरेशन के द्वारा 11 सूत्रीय मांगों के लेकर की जा रही चरणबद्ध आंदोलन को पूर्ण समर्थन, उक्त चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाये जाने हेतु ब्लॉक स्तरीय लिपिकों की टीम के गठन पर जोर….
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा की जा रही 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन हेतु जिला सूरजपुर के समस्त 6 ब्लॉक में लिपिकों के मध्य एक टीम का गठन किया जाए जिससे सत-प्रतिशत कार्यालय में हड़ताल के दौरान तालाबंदी हो सके..सर्व सहमति से पारित किया गया..!
उक्त जिला स्तरीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री धीरेंद्र उपाध्याय, लीगल सेल के प्रदेश संयोजक श्री अनुरंजन देव,जिलाध्यक्ष मो.इक़बाल अंसारी,जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रीति तिग्गा,जिला सचिव श्री वेदप्रकाश मेहता,जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सोनी, श्री प्रतीक सिन्हा,अर्जुन सिंह, तहसील अध्यक्ष ओड़गी श्री नजीर खान,उपाध्यक्ष श्री एस.के.मिश्रा,तहसील अध्यक्ष प्रतापपुर श्री बसंत पैकरा, तहसील सचिव प्रतापपुर श्री राजीव यादव सक्रिय रूप से उपश्थित रहे..।।
