IMG-20250905-WA0014.jpg

प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला उपसरपंच जेल भेजा गया : भाजपा जिला अध्यक्ष

सूरजपुर। ग्राम पंचायत बरबसपुर के उपसरपंच शिव राजवाड़े द्वारा सोशल मीडिया मंच व्हाट्सएप समूह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि भाजपा मंडल रामानुजनगर के कार्यकर्ताओं ने इस आपत्तिजनक टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए थाना रामानुजनगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी उपसरपंच शिव राजवाड़े को गिरफ्तार कर कारागार भेज दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह आचरण न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है बल्कि आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला भी है। श्री सोनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा ऐसे असामाजिक और अनुचित कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस पार्टी बौखला गई है और गुरुवार को रामानुजनगर के सुभाष चौक पर धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन पर बेवजह आरोप मढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस पूरे मामले को अनावश्यक रूप से राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है। मुरली मनोहर सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह पुरानी आदत रही है कि वह हमेशा ऐसे लोगों को संरक्षण देती है, जो अनुचित कृत्य कर समाज में गलत संदेश फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज जनता के बीच जाने के लिए कोई ठोस विषय नहीं है, इसीलिए वे निराधार आंदोलन और झूठे आरोपों के माध्यम से लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री या किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि इस प्रकार की गैरजिम्मेदाराना गतिविधियों से दूर रहें और समाज में सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *