खबर छत्तीसगढ़ 29
चौकी बसदेई थाना सूरजपुर कि पुलिस की तत्परता : गाड़ी में पथराव करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक आरोपी की तलाश जारी
राह चलते गाड़ी पर पथराव करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1 की तलाश जारी, आरोपियों से 2 मोटरसाइकल भी जप्त घटना दिनांक 10/08/25 को कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा भैयाथान तरफ से आ रहे कर पर पथराव कर दिए थे जिससे कर में बैठे लोगों को चोट आई एवं कांच टूटा जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत सिंह ठाकुर को मिलने पर और ऐसे असामाजिक तत्व व्यक्तियों पर तत्काल कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त हुआ था जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी राजेंद्र सूर्यवंशी पिता रामचंद्र सूर्यवंशी उम्र 33 वर्ष साकिन जाम पारा बैकुंठपुर थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया के द्वारा दिनांक 10/8/25 को 20/00 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम सिरसी चौकी बसदेई क्षेत्र अंतर्गत के कुछ लड़कों के द्वारा हमारे कर में पीछा करके पथराव किया जिससे हमारे सर एवं हाथ में चोट लगा है और कार का कांच टूटा है है की रिपोर्ट पर चौकी बसदेई मैं अपराध क्रमांक 420 /२५ धारा 296 (b)115(2)324(2)3(5)B.N.S. काम कर विवेचना में लिया गया बसदेई पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करते हुए आज दिनांक को (1) सोभ नाथ राजवाड़े पिता सीताराम राजवाड़े (2) रवि राजवाड़े पिता कैलाश प्रसाद राजवाड़े (3) उत्तम राजवाड़े पिता उमेश राजवाड़े (4) ओम प्रकाश राजवाड़े पिता नंदलाल राजवाड़े सभी निवासी ग्राम सिरसी को गिरफ्तार किया गया है एवं दो मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है जिसमें एक अन्य आरोपी फरार है एवं एक वाहन जप्त करना शेष है इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडे महेंद्र सिंह आरक्षक देवदत्त दुबे निलेश जायसवाल रामकुमार अशोक केवट राकेश सिंह सक्रिय योगदान रहा
