IMG-20250903-WA0012.jpg

नशीले इंजेक्शन की तस्करी का भंडाफोड़, 58 इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,
     

 
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांधीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डिगमा रोड पर छापेमारी कर 58 नशीले इंजेक्शन जब्त किए, जिनकी कीमत करीब 58,000 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल तस्करी का माल बरामद किया, बल्कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और व्हाट्सएप चैट के सबूत भी जप्त किए।पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 2 सितंबर 2025 को गांधीनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुभम विश्वास  को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से 28 नग रेक्सोजेसिक (बुप्रेनोरफिन) और 28 नग एविल (फेनिरामिन मालिएट) इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह इन इंजेक्शनों का उपयोग और बिक्री करता था, जिसे उसने फारुख अंसारी से खरीदा था।पुलिस ने शुभम के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और पैसे ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट के आधार पर माल सप्लायर फारुख अंसारी को भी रामानुजगंज से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक विकास सिंह, अतुल शर्मा, राहुल सिंह, घनश्याम देवनगन, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *