IMG-20250827-WA0004.jpg

सूरत के स्वच्छता प्रबंधन से प्रेरणा लेगा सूरजपुर
नगरपालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े का गुजरात दौरा



सूरजपुर,राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 के  तहत गुजरात राज्य के सूरत नगर निगम में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों के अवलोकन एवं अध्ययन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न नगर पालिका अध्यक्षों एवं अधिकारियों का एक प्रतिनिधि दल गठित किया गया है।इस अध्ययन भ्रमण दल में नगर पालिका परिषद सूरजपुर के अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े एवं *मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला को भी शामिल किया गया है। यह दल 28 अगस्त से 30 अगस्त तक सूरत नगर निगम के अंतर्गत संचालित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता नवाचार तथा अन्य प्रबंधन कार्यों का निरीक्षण एवं अध्ययन करेगा।
अध्ययन भ्रमण से प्राप्त अनुभव एवं नवीनतम तकनीकी जानकारियों का लाभ सूरजपुर नगर पालिका को मिलेगा। इससे भविष्य में नगर के भीतर स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित कार्यों को और भी बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े ने कहा कि इस भ्रमण से स्थानीय स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन की कार्ययोजना को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला का कहना है कि सूरत नगर निगम की कार्यप्रणाली और स्वच्छता व्यवस्था पूरे देश में मिसाल है, और उसका अध्ययन सूरजपुर की स्वच्छता व्यवस्था को एक नई दिशा देगा।
यह अध्ययन दौरा नगर के विकास और नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *