IMG-20250824-WA0019.jpg

खडगांवा चौकी प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर साइबर जागरूकता रथ को किया क्षेत्रों में रवाना।

साइबर सुरक्षा से बचाव के लिए बैंक से जुड़ी गोपनीयता की जानकारी और ओटीपी किसी से साझा न करने की अपील।

जरा सी लापरवाही मेहनत की काढ़ी कमाई पर पड़ सकती है भारी।

सूरजपुर प्रतापपुर:– प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी खडगांव में साइबर जागरूकता अभियान के तहत वाहनों में प्रचार यंत्र लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा अपील करेंगे कि लोग अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी,पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा ना करें और अंजान किसी भी लिंक पर क्लिक करने से सतर्कता बरते और और बताया जाएगा कि  साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके को अपना कर ठगने की कोशिश करते हैं। जरा सी चूक आपको भारी पड़ सकती है जागरूक रथ वाहन चलाने का  मुख्य प्रयास यह है ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो और साइबर अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखें थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी साइबर की धोखाधड़ी  होने से बच सकते है नए डिजिटल युग में लोगों की जागरूकता सबसे बड़ी सुरक्षा है यदि हम स्वयं सतर्क रहें और दूसरों को सतर्क करें तो साइबर अपराधी अपने इरादों में कभी सफल नहीं हो पाएंगे।

इसीलिए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चला कर लोगों में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने  का एक संयुक्त प्रभावी प्रयास है इसके अंतर्गत रथ से वीडियो और ऑडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और चलित थाना, स्कूल कॉलेज में जागरूकता  कार्यक्रम आयोजन कर साइबर धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी क्षेत्र के अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों तक यह जागरूकता रथ महत्वपूर्ण सूचना  फैलाएगी।।,,

*अगर किसी को धोखाधड़ी की शिकायत करनी हो तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करा सकते हैं।*

इस जागरूक कार्यक्रम को सफल बनाने खडगांव पुलिस की सक्रियता  भागीदारी से निश्चित लोग जागरूक होंगे और साइबर अपराध का शिकार होने से बचेंगे इस कार्यक्रम  को सफल बनाने खडगांवा चौकी प्रभारी रघुवंश सिंह सहित चौकी स्टॉप प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक मनोज राय, आरक्षक भगत सिंह, आरक्षक प्रेमचंद राजवाड़े, आरक्षक रामप्रसाद, आरक्षक राजेंद्र उरांव, लता सिंह, की उपस्थिति में चौकी प्रभारी द्वारा साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर चौकी के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया ।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *