खबर छत्तीसगढ़ 29
ग्रामीणों ने श्रमदान व चंदा इकट्ठा कर जेसीबी लगा बनाया वैकल्पिक मार्ग
सूरजपूर जिले के डबरीपारा बांसापारा सहित छोटे बड़े दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला पुल जर्जर हो जाने व आवागमन का मार्ग अवरूद्ध हो जाने से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगा थक हार स्वयं के व्यय व मेहनत से अस्थाई तौर पर रास्ते का निर्माण किया है,, दरअसल बिते दिनों हुई लगातार बारिश से गोबरी नदी पर बना पुल जर्जर हो गया था,,जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया था,, जिसका निरिक्षण कर कलेक्टर एस जयवर्धन ने वैकल्पिक मार्ग की बात कही थी,,लेकिन जैसे उच्च अधिकारियों ने कानों में तेल डाल ग्रामीणों की परेशानी को आया गया कर दिया,, जिससे परेशान हो ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दे वैकल्पिक व्यवस्था कि मांग कि लेकिन कोई पहल नहीं होते देख ग्रामीणों ने स्वयं के व्यय व मेहनत से नदी के दोनों किनारे जेसीबी व श्रमदान कर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया है,,इससे ग्रामीणों को कम से कम जान जोखिम में डाल कर ही सही लेकिन आवागमन तो कर ही सकते हैं,,अब ग्रामीण करें तो करें क्या आवागमन करना है तो जान तो जोखिम में डालना ही पड़ेगा,,ग्रामीणों के इस कार्य की जानकारी लगते ही भटगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक व मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े भी मौके स्थल का जायजा लेने पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि सप्ताह भर के अंदर रपटा पुल का निर्माण कराया जाएगा,,बहरहाल ग्रामीण जहां प्रशासन से मांग कर थक हार कर स्वयं से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया तो वहीं अभी दुसरी ओर मंत्री प्रतिनिधि के आश्वासन का कितना असर होता है यह तो देखने वाली बात होगी,,
बाइट – ग्रामीण
बाइट – राजु गुप्ता जनपद सदस्य भैयाथान,,
