खबर छत्तीसगढ़ 29

0

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का एक दिवसीय हड़ताल






महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित 11 सुत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ ने एक दिवसीय काम बंद कलम बंद हड़ताल किया,,जिसमें जिले के कई दर्जन विभागों व 120 संगठनों के हजारों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए,,जहां अधिकारी कर्मचारी बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा,,,इस दौरान हुंकार भर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया,,अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को चेतवानी दी है और कहा कि मोदी कि गारंटी पत्र से हम सभी को वादा किया गया था लेकिन मोदी कि गारंटी आज तक पूरा नहीं हुई,,,कहा कि मोदी गारंटी साय साय पूरा करने का वादा खोखला साबित होता नजर आ रहा है,,, फेडरेशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग पूरा नहीं होता तो उग्र आन्दोलन के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल करने बाध्य होंगे,,,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *