IMG-20250630-WA0001.jpg

राशन हेराफेरी कि शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की,, दो माह के चने के लिए आनलाइन किया जा रहा और एक माह का चना दिया जा रहा,,

सूरजपुर – राशन वितरण में गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है,, जहां राशन विक्रेताओं के द्वारा भोले भाले ग्रामीणों का राशन गबन कर दिया जाता है,,और इसकी शिकायत भी ग्रामीण जिम्मेदारों के समक्ष दर्ज कराते हैं लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए किसी प्रकार का कोई जांच करते ही नहीं,,और जब जांच करते हैं तो लिपाई पुताई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते,,ऐसा ही एक मामला भैयाथान ब्लाक के सिरसी ग्राम पंचायत से सामने आया है जहां ग्रामीणों ने एसडीएम से लिखित शिकायत की है और राशन विक्रेता पर कार्यवाही की मांग की है,,जहां ग्रामीणों ने बताया कि सिरसी ‌के उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा चावल तो तीन माह का दिया जा रहा है लेकिन चना दो माह के बजाए एक माह का दिया जा रहा है जबकि आनलाइन दर्ज दो माह का किया जा रहा है, और इतना ही नहीं ग्रामीणों को दी जाने वाली पावती को भी फाड दिया जा रहा है ताकि कोई साक्ष्य न रहे,, जहां ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान संचालक की शिकायत एसडीएम भैयाथान से की है लेकिन मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से राशन दुकान संचालक के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं,,अब ग्रामीण भी कार्यवाही नहीं होने से नाराज नजर आ रहे हैं और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कह रहे हैं,,वही ग्रामीणों के द्वारा राशन दुकान संचालक के साथ जनप्रतिनिधि की शामिल होने की बात कह रहे हैं,,,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *