खबर छत्तीसगढ़ 29
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आँगनवाड़ी केंद्र व प्रा. शा. पंचमंदिर वार्ड का की औचक निरीक्षण
आज दिनांक 28/06/2025 दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन मे महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आंगनबाड़ी केंद्र व प्रा शा पंच मंदिरवार्ड सूरजपूऱ का आकस्मिक निरिक्षण की इस दौरान मंत्री जी बच्चो के साथ जमीन पर बैठकर बात की तथा उनसे कई सवाल किये जिसे बच्चे काफी उत्साह से जवाब दिए बच्चे मंत्री जी को अपने बिच पाकर काफी खुश हुए और दुबारा आने का आग्रह किये
इस दौरान ओम प्रकाश राजवाड़े शिव सिंह प्रवेक्षक अविधा सिंह उइके कार्यकर्ता अनिता ठाकुर
प्रधान पाठक आभार मिश्रा सहायक शिक्षक अरुण जायसवाल संकुल समन्वयक जितेंद्र शाहु सूरज कुशवाहा आदि उपस्थित रहे
