खबर छत्तीसगढ़ 29
नये शिक्षा सत्र के लिए शिक्षक राधेश्याम साहू ने पंजी भेंट कर संस्था प्रमुखों को दी शुभकामनाएं
सूरजपुर– नये शिक्षा सत्र के अवसर पर एक सादे समारोह में पूर्व माध्यमिक शाला कोट के शिक्षक राधेश्याम साहू ने संकुल अंतर्गत समस्त संस्था प्रमुखों को आवश्यक पंजी भेंट कर सभी को नये शिक्षा सत्र के सुचारू व नई ऊर्जा के साथ संचालन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी को मिलजुलकर कार्य करने,सहकर्मियों व बच्चों से मित्रतापूर्ण व्यवहार कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही। जन शिक्षक शिवलाल सिंह ने सभी को नियमित विद्यालय आने,शाला समय का उपयोग बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ साथ कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर उपचारात्मक शिक्षा देने पर जोर देने को कहा।शिक्षक राधेश्याम साहू ने बताया संस्था प्रमुखों को अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होता है साथ ही एक शिक्षक होने के नाते उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ सभी शिक्षकों के साथ मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दबाव भी होता है। बीते ग्रीष्मकालीन अवकाश में युक्तियुक्तकरण के कारण वैसे भी सभी शिक्षक मानसिक तनाव से गुजरे हैं जिनको सामान्य स्वच्छ शैक्षिक वातावरण में ढलने में समय लगेगा ऐसे में संस्था प्रमुख की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।उपस्थित सभी शिक्षकों ने आपसी तालमेल, सामंजस्य से मिलजुलकर कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में मिलजुलकर कर कार्य करने की बात कही।कार्यक्रम में प्रा.शा.कोट के प्रधान पाठक नागेंद्र यादव द्वारा सभी को जलपान कराया गया।आज के कार्यक्रम में हाई स्कूल कोट के वरिष्ठ व्याख्याता चांसी कुशवाहा, यदुवंश नारायण साहू,अनुरंजन टोप्पो, तारकेश सिंह, मा.शा.कोट के प्रधान पाठक बाबुलाल साहू,शिक्षक अनिल कुमार साहू,खेलसाय पोर्ट,उमाशंकर साहू,देवचंद सिंह, रूपनारायण साहू,प्राथमिक प्रधान पाठक उराँवपारा निर्मल प्रसाद,प्रधान पाठक भदरापारा श्रीमती शकुंतला राजवाड़े, प्रधान पाठक झारपारा श्रीमती उर्मिला रवि,सहायक शिक्षक श्रीमती जानकी सिंह, हुकुम प्रसाद,अल्ताफ़ अली,लक्ष्मी ठाकुर आदि उपस्थित थे।





