खबर छत्तीसगढ़ 29
राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लैब का भूमि पूजन एवं अस्थायी परिसर का शुभारंभ – छत्तीसगढ़ को मिला आधुनिक न्याय प्रणाली का नया आधार
रायपुर, 22 जून 2025/
छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) एवं केन्द्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के स्थायी परिसर का भूमि पूजन तथा अस्थायी परिसर और आई-हब रायपुर का वर्चुअल उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं श्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, केंद्रीय गृह सचिव श्री गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो निदेशक श्री तपन कुमार डेका, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, एनएफएसयू गांधीनगर के निदेशक प्रो. डॉ. एसओ जुनारे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री शाह ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है। 268 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस संस्थान में सत्र 2025-26 से फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, मनोविज्ञान सहित विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इससे न केवल अपराध जांच वैज्ञानिक होगी बल्कि न्याय प्रणाली भी अधिक प्रभावी बनेगी।
उन्होंने बताया कि रायपुर में ही अब डीएनए फिंगरप्रिंटिंग, डिजिटल फॉरेंसिक जैसी अत्याधुनिक तकनीकों की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, आई-हब रायपुर युवाओं को स्टार्टअप, तकनीकी सहयोग और रोजगार के नए अवसर देगा।


