खबर छत्तीसगढ़ 29
सूचना व्यापारियों आमजन द्वारा मुझे दी गई, तत्काल लेबर बुलवाकर नाली बनवाकर जमे हुए पानी निकलने की व्यवस्था तत्काल नपाध्यक्ष नविता शिवहरे,
कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर मुख्यालय के अंतर्गत नगरपालिका बैकुंठपुर अध्यक्ष नविता शिवहरे के द्वारा पुराना बस स्टैंड सोसाइटी गली में बरसात के कारण लगातार पानी जमा होता था जिसकी सूचना वहां के व्यापारियों एवं आमजन के द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष को दी गई तत्काल लेबर बुलवाकर नाली बनवाकर जमे हुए पानी को निकलवाया अध्यक्ष नविता शिवहरे ने। अब आने जाने वाले राहगिरो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।। और वही नगरपालिका अध्यक्ष के कार्य को लेकर सभी व्यापारीयों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खूब तारिफ किया जा रहा।।
