खबर छत्तीसगढ़ 29
स्कूलों में कार्यरत सफाई कामगारों का रैली निकाल पूर्ण कलेक्टर दर की मांग कहा सरकार ने 100 दिन में मांग पूरी करने कही थी बात डबल इंजन की सांय सांय सरकार पर भरोसा किया अब सांय सांय सरकार कांय कांय करवा रही है
लोकेशन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा
दिनांक – 18/06/2025
शासकीय स्कूलों में कार्यरत सफाई कामगारों ने रैली निकाल ज्ञापन सौंपा है जहां उन्होंने मांग की है कि सरकारी स्कूलों में पिछले 15 वर्षों से 43301अंशकालिन सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें केवल 2 घंटे ही काम करना है लेकिन स्कूलों में चपरासी न होने से उन्हें पुरा दिन काम करना पड़ता है जिसके एवज में इन्हें 3 तीन हजार से 35 सौ तक ही मानदेय भुगतान किया जाता है,, जिसमें इस मंहगाई के दौर में परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता है और इन्हें कर्ज लेकर जीवन यापन करना पड़ता है,,वही दूसरी ओर युक्तियुक्तकरण से कई स्कूलों के बंद होने से कितने सफाई कामगारों को बेरोजगार होना पड़ेगा अब 15 साल नौकरी कर सभी 40-50 साल के हो गए हैं ऐसे में दूसरे किसी काम में भी नहीं लग पाएंगे नहीं सरकारी नौकरी के लिए भी फार्म भर सकेंगे,, इस स्थिति में रोजी रोटी की भी समस्या उत्पन्न होगी,, इसलिए सभी सफाई कामगारों को काम दिया जाए समायोजन किया जाए व पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान किया जाए,,वही सफाई कामगारों ने कहा कि सरकार ने घोषणापत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार बनाइए हम 100 सौ दिवस के अंदर आपकी मांग पूरी करेंगे अब सरकार बना दिए हमारी मांग लटकीं हुई है जहां डबल इंजन की सरकार है और सांय सांय पर भरोसा किया ये तो कांय कांय करवा रहे हैं हम छोटे कर्मचारी हैं हमारी मांग कोई सुनता नहीं हम कहां जाएं,,,,,
बाइट – सफाई कर्मचारी
बाइट – सफाई कर्मचारी
