खबर छत्तीसगढ़ 29
सच्चाई
लोकेशन – सूरजपुर
रमीज राजा खान
दिनांक – 27/05/205
सूरजपुर में भैयाथान ब्लाक के कोयलारी गांव की रहने वाली एक महिला ने जनदर्शन में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसे मृत घोषित कर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा जमीन बिक्री की गई है,,जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ था,,जहां महिला ने राजस्व अधिकारी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है,,वही जब इस मामले में जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया जा रहा है उसका पक्ष जब पुछा गया तो उसने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला खुलासा किया है,,जहां दूसरा पक्षकार बिरेंद्र दुबे ने बताया कि जों महिला अपने आप को शैल कुमारी दुबे बता रही है वह शैल कुमारी दुबे है ही नहीं ,,वह सोनकुवर है,,जहां महिला के द्वारा कई जगह जगहों पर शिकायत कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है,, जबकि न्यायालय द्वारा हमारे पक्ष में फैसला किया गया है,, जहां बिरेंद्र दुबे ने अपने आप को शैल कुमारी दुबे बता रही महिला को लेकर कहा कि यह महिला सौतेली मां है जो हमारे पिता जी की तिसरी पत्नी है,,जहां न्यायालय के द्वारा सक्षम दस्तावेजों व सबुतो के आधार पर कई बार हमारे पक्ष में फैसला सुनाया गया है,, किंतु उक्त महिला सोनकुवर के द्वारा हमें आयें दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है वही इस महिला के प्रलोभन में आकर कुछ शोशल मिडिया के लोगों के द्वारा मेरे विरुद्ध अनर्गल बातें फैलाई जा रही है जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हुं और कुछ कर गुजरता हुं तो इसकी पुरी जवाबदेही इस महिला व शोशल मिडिया के उन लोगों की होगी,,जहां बिरेंद्र दुबे ने आगे कहा कि इस महिला ने इस बार तो हद कर दी जहां उचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन बिक्री किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए राजपत्रित अधिकारी के उपर भी झुठी कहानी गढ आरोप लगाया है,,जहां इस मामले में तहसीलदार संजय राठौर ने कहा कि महिला के द्वारा झुठी शिकायत कलेक्ट्रेट में की गई है जहां मृत्यु प्रमाण पत्र व कागजातों की जांच व तथ्यों को परख जमीन की बिक्री की गई है,,वही महिला के द्वारा शासन को गुमराह किया गया है,,और बरगलाया जा रहा है जिसके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया की जाएगी,,,,

