खबर छत्तीसगढ़ 29
अंबिकापुर में पत्रकारों को धमकाने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ सूरजपुर पत्रकार संगठन में भारी आक्रोश, वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर करेंगे कार्यवाही की मांग
सूरजपुर: अंबिकापुर के कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक शत्रुघ्न सिंह एवं आरक्षक विवेक राय द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार और झूठे मामले में फसाने की धमकी देने के मामले में सूरजपुर जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकार संगठन सोमवार को डीजीपी एवं आईजी के नाम पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को ज्ञापन सौंपेंगे, अंबिकापुर में पत्रकार साथियों के साथ हुए दुर्व्यवहार से पत्रकार संगठन आहत हुआ है। इस मामले में सूरजपुर में पत्रकार संगठन पुलिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।

