खबर छत्तीसगढ़ 29
नशे खिलाफ सूरजपुर पुलिस कि ताबड़तोड़ कार्यवाही, 2 लाख 15 हजार रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार,,
लोकेशन – सूरजपुर
नशीली इंजेक्शन के विरुद्ध कार्यवाही की गई है,, जहां लाखों के इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है,,दरअसल झीलमिली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दवना निवासी 28 वर्षीय युवक शुशील दास अपने घर के पास नशीली इंजेक्शन लिए खड़ा हैं,,जिसपर कार्यवाही करते हुए झीलमिली पुलिस ने दबिश देकर युवक के कब्जे से 430 नग नशीले इंजेक्शन लगभग 2 लाख 15 हजार रुपए किमत का जप्त किया है,,जहां एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट 21 सी के तहत कार्यवाही की गई है जहां आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्यवाही कि जा रही है,,,,
बाइट – संतोष महतो,,एडिशनल एसपी सूरजपुर
