IMG-20250118-WA0007.jpg

एस.आई.टी.कैरियर कंप्यूटर एजूकेशन प्रतापपुर के डायरेक्टर शहादत हुसैन का जन्मदिन धूमधाम  से मनाया गया

खुदी को कर बुलंद इतना की हर तकदीर से पहले खुदा खुद बंदे से पूछे ए बंदे बता तेरी, रजा क्या है – शहादत हुसैन

*सुरजपुर/प्रतापपुर:–*
प्रतापपुर के बहु प्रतिष्ठित कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर एस.आई.टी. कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर शहादत हुसैन का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया,
कार्यक्रम में एस.आई.टी. कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन प्रतापपुर की शिक्षिका पद्मावती सिंह,संध्या सिंह, युवा पत्रकार जाहिद अंसारी, व सेंटर के समस्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से जन्मदिन को मनाए

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम माता सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वल व पुष्प अर्पित कर ,मेहमानों का बैच व पुष्प गुच्छ से सम्मान कर संस्थान के डायरेक्टर शहादत हुसैन के द्वारा केक काटे फिर सभी उपस्थित मेहमान व स्टूडेंटों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी,
तथा  जन्मदिन के अवसर पर समस्त छात्रों ने अपनी ओर से अपने डायरेक्टर को व अतिथियों को गिफ्ट भेंट किया, जन्मदिन के अवसर पर आए मेहमानों ने संस्थान के डायरेक्टर के विशेषताओं का गुणगान किया,
तथा कार्यक्रम में सेंटर की छात्र-छात्राओं के द्वारा तरह-तरह के मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति करके अपने डायरेक्टर का जन्मदिन को यादगार बना दिए

संस्थान के डायरेक्टर शहादत हुसैन ने समस्त उपस्थित अतिथियों स्टाप व छात्रों का आभार जताया,सभी बच्चों को ऊंची से ऊंची उड़ान भरने की ईश्वर से कामनाए की,

*पत्रकार जाहिद अंसारी ने डायरेक्टर के जन्मदिन में हुए कार्यक्रमों को खूब सराहा*

  जन्मदिवस के अवसर पर डायरेक्टर को शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के समस्त गतिविधियों की तारीफ के पुल बांधे एवं छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाए की,

*शिक्षिका पद्मावती सिंह ने अपने उद्बोधन में जिंदगी के प्रत्येक इम्तिहान में अग्रसर रहने की कामना की*

संस्थान की शिक्षिका पदमावती सिंह ने डायरेक्टर को बधाई देते हुए,अतिथियों का आभार व्यक्त कर छात्र छात्राओं के जिन्दगी प्रत्येक इम्तिहान में अग्रसर रहने की कामनाए की,

*समस्त कार्यक्रम में माइक संचालन  छात्रा शहनूर प्रवीन के द्वारा किया गया*

सेंटर की छात्रा शहनूर परवीन सेंटर में एकतरफा अंदाज के लिए जानी जाती है , ने अपने माइक संचालन में तरह-तरह की शायरियों से डायरेक्टर सर के जन्मदिन के अवसर में एकतरफा समा बांध दिए थे ,

*जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम में निम्न की उपस्थिति रही*

उषा कौशिक, सुरेखा ,अनिल साहू, कांति, सविता ,संगीता ,उर्मिला ,सुमित्रा, इंद्र कुमारी ,सुंदरमनी ,रवीना , महिता ,मुनिया,  राजकुमारी,महिमा ,कांति ,अंकिता , राहुल उषा एवं काफी छात्र-छात्राओं की उपास्थित रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *