IMG-20250107-WA0012.jpg

देवनगर होली टेंपल स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

सूरजपुर – जिले के देवनगर स्थित होली टेंपल स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी और विशिष्ट अतिथि सरगुजा के कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेंद्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इनमें स्वागत गीत, लोकगीत, रिकॉर्डिंग डांस, देशभक्ति गीत, और मराठी, गुजराती, बंगाली, पंजाबी तथा नेपाली नृत्य शामिल थे। इसके अलावा, समाज की ज्वलंत समस्याओं को उजागर करते हुए सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) पर आधारित एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने बार्डर पर तैनात जवानों की शहादत पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसने पूरे पंडाल को भावविभोर कर दिया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों को खूब सराहा।

मुख्य अतिथि श्री मरावी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के लिए ₹20,000 की धनराशि देने की घोषणा की। वहीं, श्री चुरेंद्र के प्रेरणादायक उद्बोधन पर पंडाल तालियों से गूंज उठा।

विद्यालय के निदेशक श्री संजय दास ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि छात्रों की प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि हम अपने देश के जवानों के बलिदान की बदौलत सुरक्षित हैं।

विद्यालय प्रतिवेदन और आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील कुशवाहा ने किया। मंच संचालन श्री संतोष दास ,सुनील साहू और शीतल साहू ने किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रमुख योगदान देने वाले स्टाफ में श्रीमती श्यामा दास, सुशील कुशवाहा, सुनील साहू, आशमा खातून, इकबाल हुसैन, दीपिका लकड़ा, प्रीति बग्गा, शा गुप्ता , रिया पासवान, इंदु यादव, रोशनी, असीमा मिंज, राधा साहू, शीतल साहू, और कृष्ण प्रताप सिंह का नाम उल्लेखनीय है।

कार्यक्रम के कोरियोग्राफर के रूप में सुश्री आर्शिता शर्मा और श्री विशाल ने शानदार भूमिका निभाई। निदेशक श्री संजय दास ने अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने बच्चों की प्रतिभा और प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की। वार्षिक उत्सव के इस भव्य आयोजन ने विद्यालय और समुदाय में एक नई ऊर्जा का संचार किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *