सूरजपुर खबर छत्तीसगढ़ 29
सरगुजा
पूर्व खाद्य मंत्री की बैठक
छत्तीसगढ़ अनुसूचितजाति, जनजाति अन्यपछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक परिषद की बठक आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर हुई. बैठक में संभाग के सभी जिलों से आए प्रतिनिधि मंडलों के द्वारा पिछड़ावर जाति के लिए आरक्षण के सबंध में विस्तारस अपनी बातों को रखा गया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज जागरूक होकर अपन अधिकारों के आगे आया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमें संवैधानिक में जो अधिकार दिया गया है उसके अनुसार लोगों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समानता व धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार सहित अन्यअधिकार पिछड़ा वर्ग को नहीं मिल रहा है जिससे अब पिछड़ा वर्ग एकजुट होकर अपने अधिकारो की मांग कर रहा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अनुसूचित जनजाति व जनजाति समाज के लोगों को छत्तीसगढ़ में उनके जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण तो प्राप्त हो रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश का पिछड़ा वर्ग जो की 41 प्रतिशत है उसके अनुरूप उन्हें आरक्षण नहीं मिल पा रहा है ऐसे में उनके अधिकारों को कहीं ना कहीं सरकार दबा रही है.जबकि वर्तमान में पंचायत को नगर निकाय का चुनाव होना है उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देवता ने घोषणा किया था कि पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण हम देंगे. लेकिन जब धरातल में देख रहे हैं तो पिछड़ा वर्ग का आरक्षण पूरा साफ कर दिया गया है जो कहीं ना कहीं उनके साथ अन्याय है और इसी अन्य के विरुद्ध पिछड़ा वर्ग प्रदेश में एक हो रहा है और जल्द ही उग्र आंदोलन करेगा.
बाइट,,01 अमरजीत भगत पूर्व खाद्य मंत्री