सूरजपुर खबर छत्तीसगढ़ 29
लोकेशन,,,,, सूरजपुर छत्तीसगढ़
DATE – 02/01/2025
तेज रफ्तार का कहर धान लोड ट्रैक्टर पलटा ।
सूरजपुर मे तेज रफ्तार के कारण लाची ग्राम पंचायत से सूरजपुर धान खरीदी केंद्र धान बेचने ला रहे किसानों का धान ट्रैक्टर के तेज रफ्तार ब ओवरलोड धान लोड होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो पलट गई जिसमें ड्राइवर सहित करीब पांच लोग सवार थे लेकिन किसी भी प्रकार की जान माल की हानि होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है।