IMG-20241231-WA0006.jpg

जिला समन्वय समिति की बैठक हुआ सम्पन्न

10 से 28 फरवरी 2025 तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में एम.डी.ए. कार्नर में लाभार्थियों को कराया जाएगा दवा का सेवन

सूरजपुर/31 दिसंबर 2024/  कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट सूरजपुर, के सभा कक्ष में आयोजित की गई। आगामी 10 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में यह बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान कलेक्टर के द्वारा लिम्फेटिक फाइलेरिया एवं हाइड्रोसिल प्रकरण फाइलेरिया नियंत्रण गतिविधि के संबंध में जानकारी ली गई, जिले के 03 विकासखण्ड सूरजपुर, रामानुजनगर एवं प्रेमनगर के योग्य सभी जनसंख्या (02 वर्ष से कम बच्चो, गर्भवती माताओं एवं गंभीर रोग से ग्रसित) व्यक्तियों को छोड़कर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जायेगी, उन्होने कहा कि संबंधित विभागों को आपसी समन्वय एवं सहयोग करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.डी. पैकरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की 10 से 14 फरवरी 2025 तक आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बुथ लगाकर एवं 15 से 25 फरवरी 2025 तक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा समुदाय स्तर पर गृह भेंट कर 26 से 28 फरवरी 2025 तक छुटे हुए लाभार्थियों को माप-अप राउंड अंतर्गत दवा का सेवन कराया जाएगा। 10 से 28 फरवरी 2025 तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में एम.डी.ए. कार्नर में लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाएगा। उन्होने बताया की फाइलेरिया की दवा खाली पेट नहीं खाना है।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रिंस जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री विवेक सदन नाविक मलेरिया सलाहकार, श्री सी.के. माहेश्वरी, श्री धीरज सिंह डी.एम.सी. पी.सी.आई., श्री ज्योतिरादित्य सिंह उपस्थित रहेे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *