IMG_20241226_21390558.jpeg

सर्वदलीय ओबीसी महासभा

लोकेशन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा
दिनांक – 26/12/2024

जिले मे सर्वदलीय ओबीसी महासभा बैठक आयोजित की गई,,जहां ओबीसी आरक्षण के कटौती किए जाने को लेकर नाराजगी जताई गई व 30 दिसम्बर को उग्र आंदोलन की बात कही गई,,जहां इस बैठक में दलगत राजनीती से उपर उठ कांग्रेस भाजपा सहित कई दलो के नेता एक मंच पर नजर आए,,वही बैठक मे कहा गया कि जिस प्रकार से सरगुजा व बस्तर में ओबीसी आरक्षण की कटौती कि गई हैं उससे ओबीसी वर्ग के लोग जिला,जनपद व पंचायतों में प्रतिनिधित्व नहीं कर पायेंगे,,जहां ओबीसी महासभा के लोगों ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन अध्यादेश 2024 मे उपरोक्त मुल की अधिनियम की धारा 129 (ड) की उपधारा (3) को लोप कर दिया गया है,,जिसके कारण अधिसूचित क्षेत्रों विशेषकर बस्तर व सरगुजा संभाग के सभी जिलो मे ओबीसी वर्ग को मिलने वाली आरक्षण शून्य हो गया है,,जो ओबीसी वर्ग के संवैधानिक मौलिक अधिकारों का हनन है,,जहा इन सब आदेशो को लेकर ओबीसी समाज इसका विरोध करता है,,वही सबसे बडी बात यह कही गई कि जिस अज्ञानता के साथ यह अध्यादेश पारित किया गया है वह ओबीसी समाज के साथ छलावा है,,

बाइट – पारसनाथ राजवाड़े ओबीसी महासभा
बाइट- नरेश राजवाड़े ओबीसी महासभा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *