खबर छत्तीसगढ़ 29
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा किया गया कलेक्ट्रेट घेराव जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर किया आंदोलन
लोकेशन – सूरजपुर


हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते ऐसे ही नारों के साथ आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किय,, जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कई शिकायतों पर सुनवाई न किये जाने से नाराज होकर प्रशासन को पुर्व में आंदोलन की सुचना दी थी,,जहां इन्होंने आरोप लगाया कि जल जंगल जमीन की त्रासदियां की जिम्मेदार सरकार है,,वही इन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस सत्ता में रहकर हमे मुर्ख बनाने का कार्य किया है,,हमारे अधिकारों को छिना जा रहा है उन्हें ठगा जा रहा है,, हम जंगलों के रखवाले है हमारी जंगलों को काटा जा रहा है,,भाजपा सरकार ने घोषणा किया था 3100 सौ रुपए किसानों को धान का समर्थन मूल्य एक मुस्त देने का लेकिन वह भी धोखा साबित हुआ,,पंचायतों में सचिवों के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है,, ऐसे ही 12 बिंदुओं की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट घेराव किया गया,,,,
रितुपंदराम,, प्रदेश महासचिव,, युवा मोर्चा गोंगपा
कुमेश्वर पोया,, जिला सचिव,,गोंगपा
बाइट- इजरायल खां,, तहसीलदार सूरजपुर
