स्लग – धान उठाव नहीं होने से बढ़ी परेशानी
खबर छत्तीसगढ़ 29
स्लग – धान उठाव नहीं होने से बढ़ी परेशानी
सूरजपुर ज़िले के 54 धान केंद्रो में धान की खरीदी चल रही है ,,अभी तक की बात की जाए तो जिले के 11561 किसानों ने अपना धान बेचा है,, जिले में अभी तक 564000 हज़ार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है ,, जहां बे मौसम हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है और किसान को भी धान केंद्र में परेशानी भी हो रही है,, वही ज्यादा चिंता धान केन्द्रों में रखे हुए धान को लेकर है जिस तरह मौसम में बदलाव आया है और कभी भी बारिश हो सकती है ऐसे में धान का उठवा नही होने से परेशानी बढ़ती जा रही है ,,धान प्रबंधन भी चिंता में है बारिश अगर तेज हुई तो धान खराब भी हो सकते हैं उठाओं नहीं होने के कारण कई जगह धान केंद में धान रखने में परेशानी हो रहा है,, वहीं ज्यादा धान खरीदी होने के कारण उसे सुरक्षित रखना भी संभव नहीं है,, जहां जिला सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि राइस मिलरों से अनुबंध हो गया है और बहुत जल्द धान का उठाव होने लगेगा,, वहीं अब देखना होगा कि जिस तरह से मौसम में बदलाव आया है कही तेज बारिश होती है तो किस तरह से धान को सुरक्षित रखा जाता है,,