सूरजपुर खबर छत्तीसगढ़
के मुख्य अतिथि में मार्तंड साहू,धान खरीदी केंद्र सिरसी का किया गया शुभारंभ स्थानीय किसानों में हर्ष
सूरजपुर। जिले के ग्राम पंचायत सिरसी आदिम जाति सेवा सहकारी सोसायटी मर्यादित ,केवरा धान उपार्जन केंद्र सिरसी पंजीयन क्रमांक 459 का धान खरीदी केंद्र का शुभाराम किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।मार्तंड साहू, राजू सिंह, रूपेन्द्र कुशवाहा
जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा ज़िला सूरजपुर ,आशीष गुप्ता पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष,विष्णु गुप्ता,मनीष राजवाड़े, राकेश पाठक एम सिंह कुंवर सिंह महेश्वर राजवाड़े,ओमप्रकाश राजवाड़े, देवनारायण यादव, चिंतावन राजवाड़े,दीपक राजवाड़े,सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती नुसरत खान, केंद्र प्रभारी गिरिजा शंकर यादव,ऑपरेटर नंदलाल सिंह
एवं समस्त कृषक गढ़ ग्रामवासी उपस्थित थे