1000567921.jpg

सूरजपुर के नयनपुर में कोल्ड स्टोर में काम करते समय जर्जर दीवार गिरने से तीन मजूदरों

की मौत हो गई है,,,दरअसल नयनपुर के मित्तल कोल्ड स्टोर में सुबह मजदूर चावल बोरे निकलने का काम रहे थे,,, इसी दौरान कोल्डस्टोरेज की दो दीवार एक के बाद एक मजदूरों के ऊपर गिर गया जिससे मोके पर ही दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया ,,,,वही दो मजूदरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया जहां इलाज के दौरान एक और मजदूर की और मौत हो गई जबकि दूसरे मजदूर की स्थिति गम्भीर बनी हुई है वहीं सूचना के बाद कलेक्टर एस जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति जायजा लिया और जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही ,,,, दूसरी ओर मजूदरों कि मौत की ख़बर सामने आने के बाद कोल्ड स्टोरेज के बाहर ग्रामीण पहुँच मृतक मजूदरों को मुआवजा देने और संचालक पर कार्यवही की मांग को लेकर नारे बाजी कर रहे है ,,,, इस दौरान  बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ,,, पुलिस अधिकारीयों की काफी देर समझाइस के बाद ग्रामीणों शांत हुए,,,वहीं अस्पताल में राइस मिल के संचालक द्वारा घायल मजदूर को 50 हजार और मृतकों को 1 लाख रूपये सहायता राशि  देकर अपना पल्ला झाड़ लिया ,,,वहीं अब देखने वाली बात होगी कि पेट के लिए मजदूरी कर रहे बेगुनाहों की लापरवाही से हुए मौत पर प्रशासन कितनी पारदर्शिता के साथ जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही करता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *