केवरा जमतीपारा से एक महिला और साथ में एक छोटी बच्ची का अचानक लापता होने से गांव में सनसनी,

0
IMG-20251210-WA0009.jpg

केवरा जमतीपारा से एक महिला और साथ में एक छोटी बच्ची का अचानक लापता होने से गांव में सनसनी,

*एक महीना बीत जाने के बाद अबतक नहीं मिला कोई सुराग,परिजन और बच्चों का रो रो कर हाल बेहाल।*

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवरा जमतीपारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और साथ में छोटी बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, लगभग एक महीना बीत गया लेकिन अबतक उनका कही कोई सुराग नहीं मिला

*महिला पति आत्माराम कौशिक ने प्रतापपुर थाने में गुमशुदा रिपोर्ट कराया दर्ज*

थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पत्नी संत कुमारी कौशिक, उम्र करीब 35 वर्ष, साथ में नतनीन उम्र लगभग  4 वर्ष नाम सुरभि दिनांक 20 नवंबर को अचानक घर से लापता हो गईं। आत्मा कौशिक ने रिपोर्ट में लिखवाया कि सुबह लगभग 10 बजे मै काम से सूरजपुर गया था और शामको लगभग 4 बजे के आसपास जब वापस लौटा तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ था और उनकी पत्नी नतनीन घर पर मौजूद नहीं थी।



जिसको लेकर आसपास के पड़ोसियो से  पूछताछ करने पर पता चला कि दोपहर करीब 12 बजे संत कुमारी को घर से निकलते हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं नहीं चल रहा। लगातार तीन दिनों तक  तलाश करने के बाद  जब पता नहीं चल सका तब जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया अब घर की परीस्थिति को देखकर सभी परेशान और रो रो कर बुराहाल है।

मामले की मुख्य गवाह बनीं।  पड़ोसी खोजबीन के दौरान पता चला कि संत कुमारी कौशिक और मनोज नामक एक युवक पूर्व में आपस में बातचीत करते देखे थे। संदेह के आधार पर आत्माराम कौशिक प्रतापपुर पुलिस से मांग किया कि संदेह के आधार पर मनोज से पूछताछ की जाए ताकि सच्चाई के पता चल सके।

फिलहाल महिला की खोज घरवालों के द्वारा जारी है लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा जिसको लेकर  निराशा है और अब पुलिस से उम्मीद है कि गंभीरता से  महिला और बच्ची का खोजबीन कर घर वालों के सुपुर्द कर दे ताकि परिवार एक बार फिर हसीं खुशी से अपना जीवन बिता सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *