खबर छत्तीसगढ़ 29
पैरालिसिस से पीड़ित एक पक्षकार की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध कराया गया परिवहन
-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पेश की मानवता की मिशाल,,
सूरजपुर दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्रीमती विनीता वार्नर के सक्रिय मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।
प्राधिकरण ने पैरालिसिस से पीड़ित एक पक्षकार को न्यायालय में लंबित मामले में गवाही उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष परिवहन और सहायता प्रदान की। पक्षकार का प्रकरण माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय के लंबित प्रकरण में पक्षकार की उपस्थिति अनिवार्य थी। हालांकि, पैरालिसिस से पीड़ित होने के कारण पक्षकार स्वयं न्यायालय तक आने में असमर्थ था। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर ने इस स्थिति की संवेदनशीलता को समझते हुए पक्षकार की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल टोपनो को सौपी थी। सचिव पायल टोपनो ने तुरंत कार्यवाई करते हुए पक्षकार की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिला चिकित्सालय, सूरजपुर से समन्वय स्थापित किया और सुरक्षित आवागमन के लिए एम्बुलेस की व्यवस्था कराई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला चिकित्सालय के संयुक्त सहयोग से पक्षकार को सफलतापूर्वक उनके घर ग्राम शिवसागरपुर पतरापारा चौकी लटोरी से जिला न्यायालय सूरजपुर तक लाया गया, उनकी आवश्यक उपस्थिति दर्ज कराई गई न्यायालयीन कार्यवाही पश्चात् पक्षकार को सकुशल उनके घर तक पहुँचाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर द्वारा किया गया यह मानवीय और संवेदनशील प्रयास यह सुनिश्चित करता है कि शारीरिक असमर्थता न्याय प्राप्त करने की राह में कभी बाधा न बने।

