खबर छत्तीसगढ़ 29
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीताराम भास्कर ने ग्राम पंचायत नवापाराकला में स्ट्रीट लाइट लगाने जिला पंचायत सीईओ पाटले सूरजपुर को सौपा ज्ञापन,
सूरजपुर,,जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत नवापाराकला में स्ट्रीट लाइट लगाने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीताराम भास्कर ने जिला पंचायत सीईओ पाटले सूरजपुर को सौंपा ज्ञापन,, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नवापाराकला में इन दिनों जंगली हाथियों का बीच बस्ती में आ जाने से पूरा गांव भय का माहौल में जीवनयापन करने को मजबूर है ,एवम अन्य परेसानियो से झूझ रहे हैं इसलिए ग्रामीणों का मांग है कि गांव के बीच बस्ती के विद्युत पोल खम्बों एवम चौक चौराहे में स्ट्रीट लाइट लगाया जाना चाहिए,,जिला पंचायत सीईओ ने भास्कर को भरोसा दिलाया कि आपके जनहित मांग का त्वरित समाधान कराता हूँ भास्कर के साथ मुख्य रूप से नवापाराकला निवासी आलोक कुमार बघेल उपस्थित रहे,,

