खबर छत्तीसगढ़ 29
कबाड़ से जुगाड़ कर शिक्षक ने बनाया विद्यालय का भव्य स्वागत द्वार
सूरजपुर दिनांक 21 नवंबर 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक विभाग के नवाचारी शिक्षक बिहारी लाल साहू ने अपनी सृजनशीलता और कौशल का परिचय देते हुए विद्यालय परिसर में पड़े जंग लगे व अनुपयोगी लोहे के पाइप एवं अन्य कबाड़ सामग्री का उपयोग कर एक भव्य स्वागत द्वार तैयार करवा दिया। विद्यालय में कबाड़ के रूप में रखी सामग्री को नए रूप में परिवर्तित कर बनाए गए इस स्वागत द्वार ने न सिर्फ विद्यालय की सुंदरता को बढ़ाया, बल्कि पूरे परिसर को एक नया आकर्षक स्वरूप भी प्रदान किया है। शिक्षक साहू ने बची हुई लोहे की एंगल एवं अन्य सामग्रियों का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री पोषण वाटिका के विस्तार का निर्णय भी लिया है। प्रस्तावित योजना के तहत जालीदार बाउंड्री बनाकर मध्यान्ह भोजन हेतु आवश्यक साग-सब्ज़ियों की पोषण वाटिका विकसित की जाएगी, जिससे छात्रों को ताज़ी और पौष्टिक सब्ज़ियाँ उपलब्ध हो सकेंगी। विद्यालय के प्राचार्य पी.सी. सोनी सहित समस्त व्याख्याताओं और शिक्षकों ने कबाड़ से जुगाड़ की इस उत्कृष्ट पहल के लिए शिक्षक बिहारी लाल साहू की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।

