खबर छत्तीसगढ़ 29
मंत्रालय में पहुंच बता नौकरी लगाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी पैरामेडिकल संचालक ने की ठगी
लोकेशन – सूरजपुर
दिनांक – 14/11/2025
मंत्रालय तक पहुंच है मेरी तुम्हारी नौकरी लगवा दुंगा,,यह बातें उस ठग ने कही जिसने महिला को नौकरी लगाने का झांसा दिया और लाखों की ठगी कर लिया,,दरअसल सूरजपुर से शासकीय विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर पैरामेडिकल के संचालक द्वारा 7 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है ,,,,जिसकी शिकायत पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच एसएसपी प्रशांत ठाकुर से की है ,,, जहां प्रेमनगर की रहने वाली शीतल साहू का आरोप है कि गुरुकुल पैरामेडिकल के संचालक रामनिवास साहू ने एडीओ के पद पर नोकरी लगाने के एवज में उससे धोखाधड़ी कर 7 लाख रुपये ठग लिया था,,,,लेकिन जब पीड़िता की नोकरी नही लगी और उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी रामनेवाज टालमटोल करने लगा लेकिन दबाव बनाने पर जैसे तैसे 4 लाख रुपये वापस कर दिए लेकिन बचे तीन लाख रुपये आरोपी द्वारा वापस नही किया जा रहा है ,,,,वहीं शिकायत मिलने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सम्बंधित थाने के माध्यम से जांच करा कर कार्रवाई करने की बात करते नजर आ रहे है ।
बाइट – शीतल साहू,,पीड़ित
बाइट – विकाश कुमार साहू,,,पीड़िता का पति
बाइट – संतोष महतो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर
