खबर छत्तीसगढ़ 29
बे मौसम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, खेतों और खलिहानों में भीग रहा अनाज
सूरजपुर जिले में सुबह से हो रही रुक-रुककर भारी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार हो रही झमाझम बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं खेतों और खलिहानों में रखी पकी हुई फसलें भीगने से खराब होने लगी हैं जिले में सुबह से जारी मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार बारिश से खेतों में कटाई के लिए तैयार मक्का सहित अन्य फसलें पानी में भीग रही हैं किसानों का कहना है कि अगर बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो फसलें गल सकती हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है
बारिश से ग्रामीण इलाकों की कच्ची सड़कों पर कीचड़ और पानी भर गया है, जिससे लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो गई है। कई गांवों में खेतों और रास्तों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कटाई के बाद फसल खलिहान में रखी थी, लेकिन अब सब भीग गई है अगर धूप नहीं
निकली तो अनाज खराब हो जाएगा मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में भी रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। फिलहाल जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।

