खबर छत्तीसगढ़ 29
छठ पर्व: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूर्यदेव को अर्पित किया संध्या अर्घ्य, प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना
सूरजपुर, छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपनी सरल और सहज छवि के साथ छठ पर्व के पावन अवसर पर सूरजपुर के भटगांव स्थित शिव मंदिर और हनुमान मंदिर के समीप बने छठ घाट पर सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धा और भक्ति के साथ पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की।इस दरम्यान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने घाट पर उपस्थित व्रतियों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उन्हें नारियल व फल भेंटकर छठी मईया का आशीर्वाद लिया। अपनी सादगी और जनसंपर्क की अनूठी शैली के लिए जानी जाने वाली भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने छठ पूजा को भारतीय संस्कृति का गौरवशाली पर्व बताते हुए कहा, यह पर्व आस्था, पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर में छठ पूजा नारी शक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश देती है।उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर हर पर्व सामाजिक एकता और महिला शक्ति का उत्सव है। “छठ पूजा में व्रतियों की तपस्या और निष्ठा समाज को अनुशासन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देती है,” उन्होंने जोड़ा
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, महिला समूहों की सदस्याएँ और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। छठी मईया के जयकारों से घाट का वातावरण भक्तिमय हो उठा। बहरहाल मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की सादगी और भक्तिभाव ने सभी का मन मोह लिया, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।
