IMG-20251021-WA0013.jpg

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर स्थानीय भट्ठापारा निवासी नीरज देवांगन ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पड़ोस में रहने वाली फुलकुंवर उर्फ दरोगिन के मकान में अतवार सिंह तथा उसकी पत्नी मंगली बाई किराये में रहते है। दिनांक 19.10.2025 के करीब 10.30 बजे फुलकुंवर बताई कि उसके यहां किराये में रहने वाले मंगली एवं उसका पति अतवार दोनों रात में बहुत लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे पूरे रात हल्ला गुल्ला सुनाई दिया है अतवार कहां निकल गया है उसकी पत्नी मंगली बाई अभी तक उठी नहीं है तब यह पड़ोस की महिलाओं के साथ वहां गई देखी की मंगली बेहोश थी जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान दिनांक 20.10.2025 को उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 577/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अतवार सिंह पिता रामरती उम्र 38 वर्ष निवासी सागरपुर, थाना रामानुजनगर, वर्तमान पता भट्ठापारा थाना सूरजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि पत्नी रात में खाना नहीं बनाई थी जिससे नाराज होकर मारपीट कर हत्या किया है। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *