खबर छत्तीसगढ़ 29

0

फर्जी दस्तावेज के आधार ट्रेलर वाहन में तय सीमा से अधिक माल परिवहन करने के मामले में वाहन स्वामी एवं चालक को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 24.09.2025 को विश्रामपुर निवासी वरिन्दर सिंह ने थाना चंदौरा पुलिस को सूचना दिया कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एएक्स 1700 का चालक एवं वाहन स्वामी ट्रेलर में फर्जी रूप से पिट पास एवं रजिस्ट्रेशन फोटो कापी में बदलाव कर धोखाधड़ी करते हुए वाहन में कोयला लोड़ कर चंदौरा मार्ग से परिवहन कर रहे है। सूचना पर थाना चंदौरा पुलिस ने चंदौरा चौक में नाकाबंदी कर ट्रक को रोका। ट्रेलर में लोड कोयला एवं वाहन के दस्तावेज की छायाप्रति व मूल बिल्टी सहित जप्त कर प्रार्थी वरिन्दर सिंह की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 03/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। मामले की विवेचना के दौरान पतासाजी कर वाहन स्वामी देवानंद गुप्ता उर्फ डी.एन. को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने ट्रेलर वाहन का लोड क्षमता बढ़वाकर अधिक भाड़ा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं परमिट कागजात का फोटो कापी कराकर उसमें लिखे वजन क्षमता 55 हजार किलोग्राम को हटाकर उसके स्थान पर 57 हजार 5 सौ कर लिया और उसी फोटो कापी कागजात के आधार पर अम्बिकापुर से आईडी पासवर्ड के माध्यम से खनिज पत्रक में भार क्षमता को बढ़वाकर तैयार करा लिया और उस वजन क्षमता बढ़े खनिज कागजात को अपने ड्राईवर जनकलाल को देकर जगन्नाथपुर कोयला खदान से निर्धारित क्षमता से अधिक कोयला ट्रांसपोर्टिंग कराने लगा। दिनांक 24.09.2025 को भी अपने ट्रेलर वाहन में फर्जी कागजात के आधार पर वाहन चालक जनकलाल के माध्यम से कोयला लोड कराया और उसके बाद जनकलाल अपने हेल्फर चालक को गाड़ी देकर कोयला खाली कराने हेतु चंदौसी उत्तरप्रदेश भेजना बताया। वाहन के दस्तावेज एवं अन्य कागजात जप्त कर आरोपियों के द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करना एवं एक से अधिक आरोपी घटना में शामिल होने पर धारा 336(3), 338, 3(5) बीएनएस जोड़ी गई एवं आरोपी 1. देवानंद गुप्ता उर्फ डीएन पिता परमेश्वर गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम परसवार कलॉ, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर 2. जनकलाल पिता श्री नाथ उम्र 40 वर्ष ग्राम बोझा चौकी खड़गवां को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आरोपी की भी पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *