IMG-20251007-WA0014.jpg

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव लगातार जारी,,,,घर घर संदेश कार्यक्रम की जल्द होगी शुरुआत,

सिलफिली-सूरजपुरपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल सिलफिली का भव्य पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव 5 अक्टूबर 2025  को संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य वक्ता के रूप में कोरिया विभाग के विभाग कार्यवाह श्रीमान अमरदीप देवांगन जी उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक श्रीमान द्वारिका प्रसाद कुशवाहा जी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उपखंड संघचालक श्रीमान विवेकानंद विश्वास जी मंचासीन रहे। शताब्दी वर्ष के निमित्त प्रथम कार्य विजयादशमी उत्सव को लेकर ग्रामवासियों में जबर्दस्त उत्साह दिखा, ग्रामवासियों ने व्यावसायिको ने अनेक जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह भव्य पुष्प वर्षा से स्वयंसेवको का स्वागत किया, कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि स्वागत प्रणाम से हुआ, कार्यक्रम पूर्व विजयादशमी उत्सव मे परंपरानुसार शस्त्रपूजन अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य शिक्षक तिलेश्वर सिंह जी, प्रार्थना प्रमुख ठाकुर राजवाडे़ जी, सुभाषित दितेश राय जी, अमृतवचन ओम प्रकाश राजवाड़े जी, एकल गीत सुशांत मंडल जी के द्वारा प्रस्तुति की गई, परिचय मंडल कार्यवाह चंद्रमणी सिंह जी के द्वारा कराया गया मुख्य वक्ता अमरदीप देवांगन जी ने अपने वक्तव्य में कहा की जो संघ की कल्पना संघ के संस्थापक ने जो देखी थी वह बट वृक्ष के रूप में समर्पित स्वयंसेवक के समर्पण से यह सिद्ध हो रहा है जो आज दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है, संघ स्वयंसेवकों एवं समाज से पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, स्व का बोध, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य का बोध जीवन मे सहज रुप से स्वीकार हो, संघ शताब्दी वर्ष यह हमारे जीवन में एक बार आने वाला है और हम सौभाग्य से हम सभी इसके साक्षी हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह जिला कार्यवाह विजय शर्मा जी, सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख खिलेंद्र वैष्णव जी, जिला घोष प्रमुख राजेश प्रजापति जी, उपखंड कार्यवाह विनोद वैष्णव जी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक सम्मिलित होकर संगठन शक्ति अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण देखने को मिला।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *